सहरसा, मई 27 -- पतरघट। पतरघट पुलिस ने रविवार की देर शाम समकालीन अभियान के दौरान विशनपुर से 8.28 लीटर विदेशी एवं 22 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया समकालीन अभियान के तहत विशनपुर निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ मनोज कुमार सिंह के घर से ऑफिसर च्वाइस व्हीस्की फ्रुटी 180 एमएल का कुल 8.28 लीटर एवं देसी चुलाई शराब 22 लीटर बरामद करते मौके पर हेमंत उर्फ मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...