सीवान, अक्टूबर 13 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव से पुलिस ने शनिवार की शाम को एक युवक को देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त युवक के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि युवक हबीबनगर पेट्रोल पंप के दक्षिण तिनमुहानी के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। जब पुलिस बल मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़ाए युवक की पहचान हबीबनगर निवासी स्व० सोबराती मियां का पुत्र साहेब अली के रूप में हुई है। युवक के पास तलाशी के दौरान कमर में खोंसा हुआ एक देसी कतराबरमद हुआ जिसमें एक जिंदा कारतूस भी था। हुसैनगंज पुलिस ने बरामद हथियार जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और थाने के आई। उक्त युवक साहेब अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे...