नई दिल्ली, जून 18 -- boAt Wave Fortune launched: देसी ब्रांड बोट ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। हम बात कर रहे हैं boAt Wave Fortune की। कंपनी ने इसे एक्सिस बैंक के साथ मिल कर डेवलप किया है। यह वॉच कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सपोर्ट के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यूजर सीधे कलाई से बिना पिन के 5000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। स्मार्टवॉच 1.96 इंच की टचस्क्रीन के साथ आती है, जो 240x282 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन और 550 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह रेज-टू-वेक जेस्चर को सपोर्ट करती है और इसमें कस्टम स्क्रीन डिजाइन के लिए DIY वॉच फेस स्टूडियो शामिल है।बिना पिन कर सकेंगे 5000 तक का पेमेंट इसकी खासियत में बोट पे सपोर्ट शामिल है है, जिसे एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है और यह टैपी की टोकनाइजेशन तकनीक पर काम...