बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के रुधौली गांव किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के पास धमाके के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि तहरीर में देशी बम से हमले समेत अन्य आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के रुधौली गांव निवासी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने तहरीर में बताया है कि गांव की सीमा में फोरलेन के किनारे उनका रेस्टोरेंट है, जिसका संचालन खुद करते हैं। रेस्टोरेंट के बाई तरफ पान की गुमटी है, जिस पर उनका भतीजा दिलीप कुमार तिवारी उर्फ लल्लू अक्सर बैठता है। आरोप है कि सोमवा...