प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- लालगंज। उदयपुर थाना क्षेत्र के दलापट्टी निवासी सतुल उर्फ अतुल सरोज को पुलिस ने बुधवार को सुबह कटरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास से चार देसी बम बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ उदयपुर थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं में चार और मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...