जहानाबाद, जुलाई 21 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पिस्टल एवं मैंगनीज के साथ रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश में सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा रात्रि में हथियार लेकर जा रहे युवक को अंबेडकर छात्रावास के समीप सड़क पर पुलिस ने रोका। लेकिन पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। उसके बाद पुलिस के द्वारा पीछा करते हुए करपी थाना क्षेत्र के महापुर बारा गांव से युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक हथियार लेकर सड़क पर लूटपाट करने के उदे्श्य से जा रहा था। जिससे गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में सदर थाने में युवक के ...