बेगुसराय, फरवरी 6 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में हथियार लहराते हुए युवक के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तेघड़ा एसडीपी डा रवीन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भरडीहा निवासी दिनेश पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के उपरांत आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने इसके घर पर छापेमारी कर देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने संलिप्ता स्वीकार की। बताते चले कि बुधवार की शाम सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर एक युवक द्वारा हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर ख...