हल्द्वानी, मई 21 -- काशीपुर l पुलिस ने विवाह समारोह में फायरिंग कर फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने के आरोपी युवक को देसी पिस्टल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया l मंगलवार की शाम कुंडा थाने के उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह टीम के साथ गस्त पर थे l इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि जिस व्यक्ति की विडियो पिस्टल से फायर करते दिखाई थी वह व्यक्ति बैलजोडी का रहने वाला हैl जिसका नाम अली मौहम्मद है lजो इस समय सब्जी मण्डी के बराबर से नीलकण्ठ कलौनी को जाने वाले रास्ते पर सफेद रंग की शर्ट पहने घुम रहा हैl मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया l तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए l पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अली मौहम्मद पुत्र मौ. अतीक निवासी ग्राम बैलजूडी बतायाl पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल उसने काशीपुर निवासी ...