सासाराम, दिसम्बर 17 -- डेहरी। तिलौथू पुलिस ने बहेरा गांव से एक युवक को देसी दो नाली कट्टे के साथ गिरफ्तार की है। थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक देसी दो नाली कट्टा के साथ घूम रहा है। मौके पर पहुंचकर युवक को कट्टे के साथ दबोचा गया। बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बहेरा निवासी पप्पू कुमार पिता सुरेंद्र रजवार के रूप में हुई है। जो ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। कट्टा को जब्त करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही इसके अन्य सहयोगियों के बारे में पता किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...