मेरठ, जुलाई 23 -- केवल रसायनिक खाद के प्रयोग से ही अच्छी और ज्यादा फसल के विश्वास के उलट चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस के उद्यान विज्ञान विभाग ने नई राह दिखाई है। मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट, पोल्ट्री मैन्योर मिलाकर और पत्तियों पर जीवामृत का छिड़काव कर शोधार्थियों ने ना केवल 45 फीसदी अधिक फसल हासिल की बल्कि पौधे पर फूल एवं फलों की संख्या सामान्य स्थितियों से बेहतर रही। शोधार्थियों का दावा है कि वर्मीकम्पोस्ट और जीवामृत जैसी कार्बनिक खादों से अच्छी फसल ली जा सकती है। इसके प्रयोग से रासायनिक खादों को सतत रूप से कम किया जा सकता है। टमाटर पर किया शोध असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पवित्र देव के निर्देशन में कृष्ण मुरारी अग्निहोत्री ने टमाटर की किस्म पूसा गौरव पर उक्त शोध कार्य किया। प्लांट आर्कीव्स में कृष्ण मुरारी अग्निहोत्री, पवित्र देव, जितेंद्र कुमार, ज...