सहरसा, नवम्बर 25 -- पतरघट। पतरघट पुलिस ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट मानिकपुर में छापेमारी कर देसी चुलाई शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष पुअनि दुर्गेश कुमार, सअनि विष्णुदेव कुमार मोदी एवं पुलिस बल की टीम ने मानिकपुर निवासी अमित कुमार के घर छापा मारा। तलाशी के दौरान एक डैक्ची में दो-दो लीटर प्लास्टिक पॉलीथीन में पैक कुल 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। मौके से आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अवैध शराब पर लगातार निगरानी रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...