सहरसा, सितम्बर 6 -- पतरघट। पतरघट थाना अध्यक्ष ने गुरुवार के देर शाम गोलमा पश्चिमी के पीपरा घाट से 50 लीटर देसी चुलाई शराब सहित शराब बनाने का उपकरण बरामद करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पीपरा घाट से छापेमारी कर 50 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते बनाने का उपकरण एक गैस सिलेंडर, एक भट्ठी, एक चदरा का 200 लीटर का डराम, एक ऐलिम्युनियम का बड़ा डेक्चा, एक स्टील का कठौता, लॉकिंग जुगाड़ एक सेट का विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया। तथा एक तस्कर पीपरा वार्ड 3 निवासी मसीन्दर यादव उर्फ महेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष ने कहा गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर शराब बनाने में संलिप्त चार लोगों को नामजद करते गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...