दरभंगा, मई 3 -- लहेरियासराय। कोतवाली थाने की पुलिस ने दो देसी कट्टे व चार कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुन्सफी निवासी मो. आरजू व सिमरी थाना क्षेत्र के मनिहास बसतवाड़ा निवासी मो. सरफराज अंसारी हैं। इस बात की जानकारी कोतवाली थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी। सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि गश्ती एवं समकालीन अभियान के दौरान प्रपुअनि रजनी कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्ती मोहल्ला स्थित दरभंगा रेस्ट हाउस के पास निर्माणाधीन घर से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। सिटी एसपी ने बताया कि आरजू के खिलाफ पहले से लहेरियासराय थाने में पांच व नगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं। सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में दो धराए गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र के बौराम गांव में कथित रूप से समाजिक सद्...