फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। प्रदीप उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के हरजनपुरा गांव का रहने वाला है और इन दिनों फरीदाबाद के नीलम पुल के नीचे झुग्गी में रह रहा था। उसे रोज गार्डन पार्क, सेक्टर-17 के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-17 थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...