सीतामढ़ी, जून 21 -- सुप्पी। सुप्पी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर आर्म्स के साथ तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता पायी है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसटीएफ के जवानों के टीम द्वारा गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रामपुर कंठ गांव के समीप बागमती परियोजना के कैम्प पर किसी बड़े अपराधिक धटना की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को एक देसी कट्टा एवं 18 ग्राम स्मैक के पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि आर्म्सएक्ट एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत सुप्पी थाना में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज दर्ज की गयी है। जिसमें सुप्पी थाना क्षेत्र के सोनाखान गांव निवासी राकेश कुमार सिंह, गोलू कुमार एवं पूर्वी चंपारण जिला के तिरकौलिया थाना क्षेत्र के मांझा गांव निवासी दिवाकर कुमार को आरोपित करते हुए न्यायिक हिरासत में श...