बेगुसराय, अगस्त 25 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र के नारायणपीपर-परोरा पथ पर पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर सभी को पकड़ा जा सकता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना सत्यापन के पश्चात गश्ती दल उक्त पथ पर छापेमारी को पहुंचा तो पुलिस वाहन देखकर सभी व्यक्ति भागने लगे। इस क्रम में पुलिस टीम ने खदेड़कर एक नाबालिग को पकड़ लिया जबकि दो युवक मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष ने कहा कि नाबालिग से तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस बरामद हथियार और हीरो ग्लैमर बाइक को जब्त कर अन्य दो फरार युवकों के बारे में नाबालिग से पूछताछ कर अग्र...