दरभंगा, अक्टूबर 8 -- बहेड़ी। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात को हरहच्चा गांव में छापेमारी कर एक आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है। बहेड़ी थाने में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेनीपुर एसडीपीओ बासुकीनाथ झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव हरहच्चा में छापा मारा। इस दौरान चन्द्रशेखर सिंह के पुत्र चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भदहर गांव का निवासी है। मौके से अन्य आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है। इस संबंध में बहेड़ी थाने में प्र...