बेगुसराय, सितम्बर 11 -- गढ़पुरा। स्थानीय बस स्टैंड चौक पर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक खोखा के साथ दो युवकों को बुधवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दुनही पंचायत के मणिकपुर गांव के बच्ची यादव का पुत्र नीतीश कुमार और राजकुमार यादव का पुत्र मुकेश कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गढ़पुरा बस स्टैंड चौक से नीतीश कुमार और मुकेश कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। जांच-पड़ताल के दौरान मुकेश के कमर से एक देसी कट्टा जबकि मुकेश कुमार के जब से एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...