बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- देसी कट्टा लहराते अधेड़ की तस्वीर वायरल फोटो 06हिलसा02-हिलसा में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते व्यक्ति की तस्वीर। हिलसा, निज प्रतिनिधि। देसी कट्टा लहराते एक व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही। वायरल तस्वीर हिलसा थाना क्षेत्र के विस्कुरवा गांव की बतायी जा रही है। हालांकि 'हिंदुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नही करता है। चर्चा है कि विस्कुरवा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में हथियार लहराया गया है। हथियार लहराते किसी ने मोबाइल से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। डीएसपी सुश्री शैलजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराने की तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर का सत्यापन कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...