बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार गांव में रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को देखते ही भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा व एक गोली बरामद की गयी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश वनद्वार गांव निवासी शिव कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...