मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। रामगढ़वा पुलिस ने रविवार देर शाम मुरला गांव में छापेमारी कर एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक की पहचान मुरला गांव निवासी मुन्ना कुमार पिता धनेश्वर साह के रूप में हुई है।गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है । पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गांव में छापेमारी की और मुन्ना कुमार को हथियार के साथ मौके से धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...