जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना की पुलिस टीम ने नहर रोड में वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे नाबालिग बच्चों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि नहर रोड में पुलिस टीम के द्वारा वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक से जा रहे तीनों नाबालिग बच्चों की जांच की गयी। इस दौरान पुलिस को एक देसी कट्टा मिला। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीन नाबालिक बच्चों के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है। तीनों बच्चे नाबालिक हैं। जिसके कारण सभी को जुवनाईल कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...