औरंगाबाद, जून 1 -- बारुण थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह का उद्भेदन पुलिस ने किया है। इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार के साथ लूटी गई सामग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी स्व. वशिष्ठ सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार सिंह, रोहतास जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के वर्ना डेहरी निवासी हीरामन सिंह का 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार, राजपुर थाना के दयालगंज निवासी अजय सिंह का 19 वर्षीय पुत्र रमेश यादव, अशोक सिंह का 19 वर्षीय पुत्र भूलन कुमार, विजय सिंह का 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, तुलसी सिंह का 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ रवि शंकर, रोहतास जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बकुला खोह गांव निवासी र...