औरंगाबाद, जुलाई 13 -- औरंगाबाद नगर थाना पुलिस ने दानी बिगहा स्थित हनुमान मंदिर के पास से एक व्यक्ति को देसी कट्टा और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, एक धारदार चाकू, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति कमर में देसी कट्टा और चाकू लेकर हंगामा कर रहा है। गश्ती टीम दानी बिगहा हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो उक्त व्यक्ति अपनी बाइक से भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई और उसकी तलाशी दी गई। तलाशी के क्रम में ही एक देसी कट्टा और ...