गढ़वा, जून 21 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। रमना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर गांव की महिला को देशी कट्टा दिखाते हुए धमकाने का आरोप था। उक्त संबंध में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे सूचना मिली की रमना थाना क्षेत्र के विवाटीकर गांव में सीताराम का पुत्र कृष्णा राम अपने पड़ोसी सुरेंद्र राम की पत्नी ममता देवी के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहा है। साथ ही उक्त व्यक्ति महिला को कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। सूचना पर रमना थाने की पुलिस गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। उसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा के सा...