मधुबनी, अक्टूबर 29 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। देसी कट्टा पिस्टल के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक के घर से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस जब्त किया गया। वायरल पोस्ट करने वाले युवक के पिता को गिरफ्तार किया गया। ये जानकारी झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने बुधवार शाम को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि मधेपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के रहने वाले राजेश यादव ने पिस्तौल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। सूचना पर मधेपुर थाना के अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह दल बल के साथ वायरल पोस्ट में दिख रहे फोटो की सत्यापन के लिए निकले। उस युवक की पहचान वीरपुर गांव के दयाकांत यादव उर्फ टन्तु यादव के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई थी। दयाकांत यादव हत्या और हत्या के प्रयास के दो अलग अलग मामले में लगभग ...