बगहा, जनवरी 1 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया पुलिस ने मंगलवार को बानूछापर के बढ़ई टोला में छापेमारी कर देसी कट्टा, कारतूस, गांजा व विदेशी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि बढ़ई टोला के बिट्टू शर्मा व उसके पिता शिव ध्यान शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, 425 ग्राम गांजा व 900 मिली लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बानूछापर पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि बिट्टू शर्मा व उसका पिता शिवध्यान शर्मा चोरी छिपे घर से गांजा और शराब की बिक्री करते हैं। साथ ही हथियार भी रखा है। बानूछापर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसएसपी डा. शौर...