बगहा, फरवरी 12 -- कुमारबाग, एक संवाददाता। कुमारबाग पुलिस ने मंगलवार की शाम अंगद गद्दी उर्फ ईद महम्मद गद्दी (18) को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व बाइक के साथ उसके कुमारबाग के रमपुरवा गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को फोन कर पड़ोसी सरफराज गद्दी पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी देने की सूचना दी थी। सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस को अंगद की कट्टा लिये तस्वीर मिली। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार अंगद गद्दी उर्फ ईद महम्मद गद्दी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उसके घर से देसी कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद की गयी है। वह पड़ोसी को फंसाने के लिए साजिश रच रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार की देर शाम आरोपित ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उसका पड़ोसी सरफराज गद्दी घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दे रहा है। सूचना के सत्यापन के ...