जहानाबाद, मई 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शकुराबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप दो बच्चों के बीच मारमीट मामले में पुलिस ने घटनास्थल के समीप से तीन लेागों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक देसी कटा भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि 16 मई की शाम साढ़े पांच बजे शकुराबाद के मिर्जापुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...