हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- लालकुआं, संवाददाता। हल्दूचौड़ क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने गौला निकासी गेट के पास से एक युवक को देसी एवं अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी 20 वर्षीय गौरव आर्या पुत्र राजू आर्या, निवासी गौला गेट, बेरीपड़ाव, कोतवाली लालकुआं को पकड़ा है। उसके कब्जे से 48 टेट्रा पैक माल्टा मार्का देशी शराब और 28 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह एवं कुबेर राणा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...