रिषिकेष, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर आबकारी विभाग टीम ने ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने डोईवाला में एक ढाबे में छापेमारी की, जहां से देसी शराब की 15 और अंग्रेजी शराब तीन पेटी बरामद हुई। मौके से पुलिस ने अशोक और लक्की निवासी डोईवाला को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो अन्य लोगों के कब्जे से भी अंग्रेजी और देसी शराब के पव्वों के ट्रैटा पैक मिले। पूछताछ में उनकी पहचान विशाल क्षेत्री निवासी माजरी माफी, डोईवाला और प्रिंस कुमार निवासी दीपनगर, देहरादून के रूप में हुई है। निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने को लेकर टीम चेकिंग में जुटी थी, जिसमें यह कार्रवाई की गई। टीम में एसआई आबकारी उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह, गोवि...