हाजीपुर, जनवरी 27 -- हाजीपुर । सं.सू. वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बिहार के क्रिकेट अकादमी बिदुपुर के मैदान में खेले जा रहे जय नारायण निषाद वैशाली जिला क्रिकेट लीग के सोमवार के मैच देसरी क्रिकेट क्लब और केयर क्लब के बीच खेले गए मैच में देसरी क्लब ने केयरक्लब को चार विकेटसे हराया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केयर क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज सौरभ 11 रन और अभिषेक खाता खोले बिना आउट हुए। मध्यक्रम के बल्लेबाज अमन 26 रन , मनोज 20 और सूरज 28 रन के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खो कर 148 रन बनाए । देसरी क्रिकेट क्लब के तरफ से चमन 2 विकेट , सूरज 2 विकेट , आकाश 2 विकेट पुरुषोत्तम 1 विकेट लिए । लक्ष्य के पीछा करने उतरी देसरी क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज रवि 61 रन और चमन 46 रन के रन बनाकर आउट हो गए मध्य क्रम के बल्लेबाज य...