वाराणसी, मार्च 16 -- वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन न्यास की ओर से रविवार को सिगरा स्थित शगुन लॉन में होली मिलन कार्यक्रम हुआ। प्रसिद्ध गायक पीयूष मिश्रा और मधु मिश्रा की जोड़ी ने होली तथा फागुनी गीत से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। महापौर अशोक तिवारी औऱ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष ने होली की शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने होली की परम्परा को धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का सनातन इतिहास बताते हुए रंग विभेद के भाव को समझने की जरूरत बताया। न्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि अब देश सनातन के पथ पर बढ़ चला है। आज हमने एक-दूसरे को इसलिए गले लगाया है कि आनेवाले समय में हमारा सनातन विश्व मे और मजबूत हो और फिर कोई आक्रांता हमारे धर्म तथा संस्कृति से खिलवाड़ न कर पाए। हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला, न्यास संर...