बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं।भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालय पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सादगी, ईमानदारी और मजबूत नेतृत्व की पहचान दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी की चिंता को हमेशा प्राथमिकता दी और देश को आगे बढ़ाने का काम किया। आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार अटल के सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। चाहे गरीब कल्याण की योजनाएं हों, किसान हित के फैसले हों या देश की सुरक्षा हर क्षेत्र में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व पटल पर मजबूत होकर उभरा है। हरप्रसाद सिंह पटेल, अशोक भारतीय, बुधपाल सिंह, राणा प्रताप...