नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश में 2035 तक सबको ई-पासपोर्ट मिलेगा, जिसमें समस्त डेटा एक चिप में होगा। देश में ई-पासपोर्ट बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। ई-पासपोर्ट की खूबी यह है कि कोई भी व्यक्ति अब दो पासपोर्ट नहीं बना सकेगा, क्योंकि बायोमैट्रिक जांच के बाद ही ई-पासपोर्ट जारी किया जाता है। पासपोर्ट विभाग के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि पहले पासपोर्ट बनाने के दौरान बायोमैट्रिक लिए जाते थे, लेकिन उनके मिलान की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब यदि कोई व्यक्ति पासपोर्ट केंद्र पर बायोमैट्रिक देता है तो सर्वर में मौजूदा डेटा से उसका मिलान किया जाएगा। यदि पहले से वहां डेटा मौजूदा है तो वह पकड़ में आ जाएगा। यह प्रक्रिया आधार बनाने जैसी हो गई है। इसलिए एक व्यक्ति के लिए अब दो पासपोर्ट बनाना संभव नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ...