बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार रेड जोन में रिकार्ड किया जा रहा है। अब सोमवार को एक्यूआई 356 पर दर्ज किया गया है। देश में सबसे प्रदूषित शहरों में सातवें नंबर पर दर्ज किया गया है। इससे लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्टस में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। नमी के चलते निचली सतह पर प्रदूषण के कण जमे हुए हैं। इससे सांस के मरीजों के साथ सामान्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से एक्यूआई रेड जोन में दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट एक्यूआई 356 पर दर्ज किया गया। इस दौरान ...