रुडकी, फरवरी 16 -- नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश उनियाल ने रविवार को प्रेसवार्ता कर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने इस कानून को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में लागू करने की बात भी कही। सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड इस कानून को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। हालांकि, यह कानून काफी पहले बन जाना चाहिए था, लेकिन इस कानून के बारे में किसी ने नहीं सोचा और भाजपा ने इसे पूरा कर दिखाया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सशक्त नेतृत्व में यह कानून पूरे देश में भी शीघ्र लागू होना चाहिए। आचार्य रमेश सेमवा...