वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में बुधवार से तीन दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय अंडर 14 बालक एवं बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई। कुल 100 टारगेट लगाए गए थे। पहले दिन 40 मीटर के व्यक्तिगत की प्रतियोगिताएं हैं। सभी प्रदेशों के देश भर के 290 बाल धनुर्धरों ने निशाना साधा। इसके परिणाम गुरुवार शाम आएंगे। पहले दिन की प्रतियोगिता में बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के निशानेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। पहले दिन रिकर्व स्पर्धा 40 मीटर में बिहार के आर्यन कुमार, दिल्ली के वंश वेदमान, राजस्थान के विवेक कुमार, बालिका वर्ग में सीबीएसई की वेदही, झारखंड की खुशी कुमारी और महाराष्ट्र की आदरणबी ने अच्छा प्रदर्शन किया। कंपाउंड स्पर्धा में हरियाणा के पृथ्वीराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के सोहि...