महोबा, नवम्बर 24 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर में एकता यात्रा निकाली गई। अमर शहीद राकेश चौरसिया के शहीद पार्क से निकली एकता यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। एकता यात्रा में देश भक्ति पर आधारित गीतों की धूम रही। यात्रा के बाद सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नाटक के माध्यम से माहौल देश भक्ति से भर दिया। सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर नगर के कीरत सागर तटबंध पर अमर शहीद राकेश चौरसिया की समाधि स्थल से एकता यात्रा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। राज्य सभा सांसद और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने एकता यात्रा में हिस्सा लिया। एकता यात्रा झनकारी बाई तिराहा से विभिन्न मार्गो से होकर गुजर...