फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- फर्रूखाबाद। देश प्रेम की शपथ के साथ गंगा सेवकों ने गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गंगा सेवक रविवार को पांचालघाट स्थित गंगा तट पर पहुंचे। गंगा सेवकों ने श्रमदान करते हुए गंगा तट पर गडढे को खुदवाया तथा गंगातट पर जगह जगह पड़ी पूजन सामग्री व खंडित मूर्तियों को एकत्र करके गड्ढे में दबबाया। यहां पर आने जाने वाले गंगा भक्तों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद सभी गंगा सेवकों ने पांचालघाट स्थित सीढ़ी नंबर 3 पर पहुंचकर आपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर सेना को बधाई दी। इस अवसर पर संतोश कुमार, किशन बाथम, बाबू सिंह, राजीव वर्मा, आलोक चतुर्वेदी, श्रमित कटियार, दीपक अग्रवाल, नीतू मिश्रा, आशीश मिश्रा, राजेन्द्र बाथम, जय ओम, चैतन्य चतुर्वेदी, माव्या कटियार, दीप्ति चतुर्वेदी, कृतिका चतुर्वे...