छपरा, अगस्त 25 -- सीताराम आईटीआई में आयोजित सेमिनार में कई विशेषज्ञों ने साझा किए विचार मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय सीताराम आईटीआई परिसर में हुनरमंद युवा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र युवा और क्षेत्र के विभिन्न प्रतिभाशाली लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मढ़ौरा बुनियाद केंद्र की डॉ रजनी कुमारी ने कहा कि देश को आज डिग्रीधारी नहीं बल्कि हुनरमंद युवाओं की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज, क्षेत्र, राज्य और देश के विकास में कौशलयुक्त युवाओं की अहम भूमिका होती है। डॉ रजनी ने स्किल डेवलपमेंट आधारित शिक्षा को बेरोजगारी कम करने का कारगर उपाय बताया और युवाओं से इस दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। आईटीआई के निदेशक कुमार नीरज ने छात्रों को हुनरयुक्त शिक्षा प्राप्त कर समाज के लिए उपयोगी बनने की ...