सोनभद्र, अक्टूबर 16 -- अनपरा,हिंदुस्तान संवाद। अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत के 11वें राष्ट्रपति ,मिसाइल मैन ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ अवधूत भगवान राम एवं मां सरस्वती के तैल चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पlर्चन से हुआ ,तत्पश्चात डा कलाम के तैल चित्र पर फूलमाला अर्पित की गयी l प्राचार्य डॉ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि डॉ कलाम ने अपना संपूर्ण जीवन देश को समर्पित किया | डॉ कलाम पर लिखी अपनी पुस्तक कलाम को सलाम व स्वरचित कविता भारत की शान अब्दुल कलाम पर प्रकाश डाला गया |अनूप द्विवेदी ,डॉ राजेश सिंह परिहार ने कलाम को एक महान वैज्ञानिक एवं देशभक्त बताते हुए कहा कि कलाम जैसे लोग कभी मरते नहीं है |प्रथम सत्र के मंचासीन सदस्यों में डॉ अजय कुमार सिंह ,डॉ राजेश सिंह परिहार ,डॉ...