वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के कोलकाता स्थित सेंट्रल ग्लास ऐंड सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीजीआरआई) मिलकर देश में जल संसाधन प्रबंधन का रास्ता तलाशेंगे। मौजूदा समय में वैश्विक जलवायु परिवर्तन के चलते पूरा विश्व अभूतपूर्व जल संकट के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है। दोनों संस्थान इसके अलावा सिरेमिक और इससे जुड़ी तकनीक पर अध्ययन के लिए अपनी जानकारियां आपस में साझा करेंगे। इसके अलावा भविष्य के शोधकर्ताओं को प्रशिक्षत करने की दिशा में भी पहल की जएगी। दोनों संस्थानों के बीच शनिवार को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। सिरेमिक के क्षेत्र में दोनों उन्नत संस्थानों के बीच यह समझौता सिरेमिक के क्षेत्र में नई तकनीकी के विकास में मददगार होगा। शनिवार को आईआईटी बीएचयू के ...