भदोही, अक्टूबर 30 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर चर्चा संग आयोजन किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, व्याख्यान एवं योग तथा स्वास्थ्य सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. माया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सर्वप्रथम 'राष्ट्रीय एकता दिवस' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र की एकता को अपने-अपने दृष्टिकोण से पोस्टर पर चित्रित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिमा शर्मा, द्वितीय स्थान महविश बानो और तृतीय स्थान सुहानी मौर्य ने हासिल किया। प्रतियोगिता के पश्...