श्रीनगर, जुलाई 15 -- बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि 2015-16 में यह प्रयोग सफल हुआ है। इसके बेहतर परिणाम सामने आए, जिसके बाद समाज और सरकार के बीच ले जाने के लिए 2017 में बीज बम अभियान शुरू किया गया। वर्तमान में बीज बम अभियान को देश के 18 से अधिक राज्यों में स्वीकार्यता मिली है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को एसएसबी सीटीसी श्रीनगर में बीज बम अभियान के समापन पर कहीं। गढ़वाल विवि के हैप्रेक संस्थान, पर्वतीय विकास शोध केंद्र एवं शास्त्र सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने जवानों एवं अन्य लोगों को बीज बम बनाने एवं उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने...