मऊ, अक्टूबर 7 -- घोसी। समाज में गुण, शील एवं चरित्र के आधार पर अलग दिखने वाला राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता विश्व में अपना अलग परचम लहरा रहा है और भारत की वैभव कीर्तमान को स्थापित कर रहा है। यह बातें घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित श्री रामलीला मैदान में सोमवार की शाम क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विजयादशमी के अवसर पर सोमवार को घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित श्री रामलीला मैदान के परिसर में संघ के स्वयंसेवकों का बौद्धिक उद्बोधन के बाद स्वयं सेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का शुभारंभ चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने करते हुए रवाना किया। यह पथ संचलन श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर मझवारा मोड़,कस्बा खास ,बड़ी बाजार होते हुए डाक बंगला ...