रामपुर, नवम्बर 20 -- राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को नारी स्वावलंबन एवं भारत विषय पर काव्य पाठ का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति पर केंद्रित कविता पाठ में छात्र- छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, समकालीन समाज, देशभक्ति एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित स्व-रचित एवं प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का वर्णन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जागृति मदान ढींगरा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रतिभागिता करने को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता डॉ कुसुम लता ने काव्य पाठ के माध्यम से कहा कि वर्तमान परिवेश में नारी स्वयं के विकास हेतु समय के साथ परिवर्तित हो रही है,जो देश के विकास का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...