गंगापार, दिसम्बर 3 -- भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बुधवार को करछना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की धरती से उठकर डॉ. प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रिम भूमिका निभाई और संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश की नींव को दृढ़ दिशा दी। कार्यक्रम के दौरान उनके सरल स्वभाव, त्याग, राष्ट्रहित की स्पष्ट दृष्टि और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण को भावपूर्ण शब्दों में याद किया गया। कार्यक्रम में अंगद सिंह पटेल, राम लखन विश्वकर्मा, दिनेश सिंह पटेल, मंजय श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...