संभल, मई 11 -- कस्बा बबराला के रामा कॉन्वेंट स्कूल में मातृ दिवस पर सैनिकों की माताओं को नमन किया गया। जिन्होंने ऐसे वीर जवानों को जन्म दिया जो पाकिस्तान से युद्ध लड़ रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ. सुधा गौतम ने कहा कि मातृ दिवस हर साल मई माह में मनाया जाता है। हम माताओं के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करते हैं। डॉ. ममता राजपूत ने कहा कि मातृ दिवस का महत्व मां के प्रति सम्मान और प्यार व्यक्त करने में है। यह एक ऐसा दिन है जब हम अपनी माताओं को उनके समर्पण और त्याग के लिए धन्यवाद देते हैं। इस अवसर पर हम सभी ने उन मां को नमन करें। जिन्होंने ऐसे वीर पुत्रों को जन्म दिया जो खुद अमर हो गए और हमें सुरक्षित कर गए। उन मां के वीर शहीदों को कैंडल जलाकर नमन किया। इस दौरान दिनेश यादव, माही गुप्ता, मिस्टी राजपूत, हर्ष राजपूत, प्रवेश, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

हि...