पटना, अगस्त 17 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने देश की स्थिति को आपाताकाल से भी बदतर बताया है। रविवार को वोटर अधिकार यात्रा के लिए सासाराम रवाना होने से पहले रविवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा कि हम देश की वर्तमान स्थिति के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं, जो आपातकाल के दौरान की स्थिति से भी बदतर है। यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी भी हमारे साथ हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में लालू ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। संविधान हर मतदाता को वोट देने का अधिकार देता है। भाजपा और उसके सहयोगी इस अधिकार को छीनने का षड्यंत्र कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमें विश्वास है कि इस यात्रा में हमें बिहार की जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...